बीजेपी गठबंधन वाले मेघालय में सियासी हलचल, अचानक हो गए 66 फीसदी मंत्रियों के इस्तीफे

मेघालय में सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी गठबंधन वाले इस राज्य में 12 में से आठ मंत्रियों ने अचानक से इस्तीफा दे दिया. जिन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है, उनमें एनपीपी, यूडीपी, एचएसपीडीपी और बीजेपी के मंत्री शामिल हैं. इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में एनपीपी के अम्पारीन लिंगदोह, कॉमिंगोन यम्बोन, रक्कम ए. संगमा और अबू ताहिर मंडल, यूडीपी के पॉल लिंगदोह और किरमेन शायला, एचएसपीडीपी के शकलियार वारजरी और बीजेपी के ए एल हेक शामिल हैं. दरअसल, मेघालय में कैबिनेट फेरबदल से पहले ऐसा हुआ है.

मेघालय में इस समय नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री कोनराड संगमा कर रहे हैं. इस सरकार में कई दल शामिल हैं. यह सरकार मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस नामक गठबंधन पर आधारित है. यह गठबंधन 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद बना था. 60 सदस्यीय विधानसभा में कुल 12 मंत्री थे और इससे ज्यादा हो नहीं सकते. इनमें से 8 ने इस्तीफा दिया है.

मेघालय में 8 मंत्रियों ने क्यों दिया इस्तीफा?

कैबिनेट विस्तार से पहले ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सके. मेघालय में कैबिनेट फेरबदल के पीछे कई वजहें है. सूत्रों के मुताबिक, यह फेरबदल सहयोगी पार्टियों को साधने के लिए किया जा रहा है ताकि मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस में सभी का संतुलन बना रहे और सभी तबकों को उसका प्रतिनिधित्व मिल सके.

8 नए मंत्रियों ने ली शपथ

एनपीपी के टिमोथी डी शिरा, वेलादमिकी शायला, सोस्थनीज सोहटुन, ब्रेनिंग ए संगमा, बीजेपी के सनबोर शुल्लई, यूडीपी के एम. लिंगदोह, लाहकमेन रिम्बुई और एचएसपीडीपी के मेथोडियस दखार को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया. राज्यपाल सीएच विजयशंकर ने सभी विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

मेघालय विधानसभा की मौजूदा स्थिति क्या है?

कुल सीटों की संख्या- 60

  • मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (MDA) -51
  • ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITC) -5
  • वॉइस ऑफ द पीपुल पार्टी (VPP) -4

मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (MDA) -51

  • नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP)-33
  • यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP)-12
  • BJP-2
  • हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP)-2
  • अन्य -2
  • Related Posts

    क्या इस साल ला नीना पहुंचाएगा रबी की फसलों को नुकसान? ICAR ऐसे लगाएगा पता

    भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ला नीना की वापसी की आशंकाओं के बीच असामान्य रूप से पड़ने वाली ठंडी से रबी फसलों को होने वाले संभावित खतरे का मूल्यांकन करेगी.…

    पढ़ाई-दवाई-कमाई… तेजस्वी यादव ने बताए बिहार चुनाव के असली मुद्दे, बताया क्यों निकाल रहे बिहार अधिकार यात्रा

    RJD नेता तेजस्वी यादव ने आज से बिहार अधिकार यात्रा शुरू की है. चार दिन तक चलने वाली यह यात्रा जहानाबाद से शुरू होगी और 20 सितंबर को वैशाली में…

    Leave a Reply